ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी अपने नये सत्र में बीकॉम और बीएससी ऑनर्स कोर्स शुरू करने जा रही है. देशभर के पांच बड़े शहरों में इनकी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
नए सत्र में जीवाजी यूनिवर्सिटी शुरू करने जा रही है बीकॉम- बीएससी ऑनर्स का कोर्स - सर्टिफिकेट कोर्स
जीवाजी यूनिवर्सिटी मध्यप्रदेश के साथ दूसरे राज्यों के बड़े शहरों में ऑनलाइन परीक्षा कराने जा रही है. इसके साथ ही तकनीकी कौशल प्रदान करने वाली कम अवधि के सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित किए जाएंगे.
हर साल जीवाजी यूनिवर्सिटी में छात्रों की संख्या लगातार घटती जा रही है. बाहरी राज्यों के छात्र कम रुचि ले रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर जीवाजी यूनिवर्सिटी मध्यप्रदेश के साथ दूसरे राज्यों के बड़े शहरों में ऑनलाइन परीक्षा कराने जा रही है. इसके साथ ही तकनीकी कौशल प्रदान करने वाली कम अवधि के सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित किए जाएंगे.
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और जयपुर जीवाजी के परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे. जीवाजी प्रबंधन का कहना है कि बाहरी राज्यों के छात्रों को परीक्षा देने के लिए ग्वालियर आना पड़ता है, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक व्यय के साथ-साथ उनका समय भी बर्बाद होता है.