ग्वालियर। नीमच के बाद पब्जी गेम ने एक और जान ले ली है. ग्वालियर के हजीरा इलाके में एक बीबीए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्रा की बीते महीने ही सगाई हुई थी.
PUBG गेम ने ली एक और जान, BBA की छात्रा ने लगाई फांसी - BBA student hanged in playing PUBG game in gwalior
ग्वालियर में पब्जी गेम के जुनून में बीबीए की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मतृका के भाई ने बताया कि फांसी लगाने के कुछ देर पहले ही दोनों भाई-बहन ने साथ में पब्जी गेम खेला था.
छात्रा ने की आत्महत्या
पब्जी गेम में BBA की छात्रा ने दी जान
- छात्रा के भाई ने बताया है कि वह बीते 10 दिनों से उसके साथ पब्जी खेल रही थी.
- वह दोनों रात के 2 से 3 बजे तक रोज पब्जी गेम खेलते थे.
- मृतका बीबीए की स्टूडेंट थी. फांसी लगाने के कुछ देर पहले ही दोनों भाई-बहन ने साथ में पब्जी गेम खेला था.
- जिस वक्त छात्रा ने फांसी लगाई, उस समय उसका भाई गहरी नींद में सो रहा था.
- बहन को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस को युवती के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
- पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कभी-कभी गेम खेलने के प्रति जुनून लोगों की मानसिकता पर सीधा असर डालती है और वह ऐसे कदम उठा लेते हैं.