मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश के टॉप 10 थानों में बरगंवा थाना ने बनाई जगह, एडीजी ने पुलिसकर्मियों को दी बधाई - बरगंवा थाना

गृह मंत्रालय ने देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशनों की सूची जारी की है. इसमें श्योपुर जिले का बरगंवा थाना ने 10वां नंबर हासिल किया है. जिस पर एडीजी डीपी गुप्ता ने एसपी व थाना प्रभारी समेत तमाम पुलिसकर्मियों को बधाई दी.

barganwa-police-station
बरगंवा थाना की उपलब्धि

By

Published : Dec 9, 2019, 5:59 PM IST

ग्वालियर। हाल में ही गृह मंत्रालय ने देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशनों की सूची जारी की है. इसमें श्योपुर जिले का बरगंवा थाना शामिल किया गया है. इस पुलिस स्टेशन ने 9 माह की अवधि में थाना क्षेत्र में हुए 73 अपराधिक केसों में सभी का निराकरण करके ये उपलब्धि हासिल की है.

बरगंवा थाना की उपलब्धि


बरगंवा थाना प्रभारी को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया. वहीं एडीजी डीपी गुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए श्योपुर जिले के एसपी और थाना के पुलिसकर्मियों को बधाई दी. साथ ही संभाग के अन्य थानों को भी बरगंवा थाने से प्रेरणा लेने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details