ग्वालियर। लॉकडाउन 4.0 में सरकार में थोड़ी छूट दी है. सरकार ने ग्रीन जोन में कई दुकाने खोलने की अनुमति मिली है. प्रदेश के कुछ जगहों पर हेयर कटिंग सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों को शॉप खोलने की अनुमति मिली है. दुकान खोलने के लिए सरकार ने गाइडलाइन भी जारी किया है, जिसके बाद शहर में हेयर सैलून खोला गया है. हेयर कटिंग करने वाला पीपीई किट, ग्लव्स पहनकर लोगों के बाल काट रहे हैं.
सैलून कर्मचारी पीपीई किट पहनकर काट रहे बाल, ग्राहकों को दी जा रही डिस्पोजेबल टॉवल - ग्वालियर
लॉकडाउन 4.0 मिली छूत के बाद ग्वालियर में हेयर कटिंग सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों ने अपनी शॉप खोली. जहां हेयर सैलून वर्कर्स पीपीई किट पहनकर कस्टमर के बाल काटे. इस दौरान सैलून में आने वाले कस्टमर को भी डिस्पोजेबल टॉवल किट दी गई.
![सैलून कर्मचारी पीपीई किट पहनकर काट रहे बाल, ग्राहकों को दी जा रही डिस्पोजेबल टॉवल Barber cuts hair by wearing PPE kit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7314124-thumbnail-3x2-gwl.jpg)
सैलून वर्कर्स पीपीई किट पहनने के साथ ही जो कस्टमर सैलून में आ रहे हैं, उन्हें डिस्पोजेबल टॉवल किट आदि पहनाई जा रही है. इसके साथ ही सैलून में प्रवेश करते ही कस्टमर को सेनेटाइज किया जाता है और कुर्सी पर बैठने के पहले कुर्सी को भी सेनेटाइज किया जा रहा है.
इसके साथ ही कटिंग सेविंग आदि में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान को भी हर कटिंग के बाद सेनेटाइज किया जा रहा है. हालांकि इस सब के इस्तेमाल के चलते अब कटिंग और शेविंग कराना महंगा हो गया है. वहीं कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल कस्टमर भी कम ही पहुंच रहे हैं.