ग्वालियर। अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी 31 जनवरी से 1 फरवरी तक हड़ताल पर हैं. आज बैंकों की 2 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल है और इसका असर ग्वालियर में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. ग्वालियर में SBI बैंक को छोड़कर 13 बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर हैं. सभी बैंक कर्मचारियों ने महाराज बाड़ा पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
तीन दिन की हड़ताल पर बैंक कर्मचारी, केंद्र सरकार पर लगाया शोषण करने का आरोप
अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी 31 जनवरी से 1 फरवरी तक हड़ताल पर है. आज बैंकों की 2 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल है. हड़ताल पर बैठे बैंक कर्मचारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार बैंक कर्मचारियों का लगातार शोषण कर रही है.
सभी बैंक अधिकारी और कर्मचारी पेंशन समझौता लागू करने, बैंकों के विलय के विरोध और पूंजीपतियों को दिए गए लोन के विरोध में हड़ताल पर बैठे हैं. हड़ताल पर चल रही सभी बैंक अधिकारी और कर्मचारियों की मांग है कि 7वें वेतनमान को जल्द से जल्द लागू किया जाए और लंबे समय से बैंकों में जो रिक्त पद खाली पड़े हैं, उनको भी जल्द से जल्द भरने की मांग की
हड़ताल पर बैठे बैंक कर्मचारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार बैंक कर्मचारियों का लगातार शोषण कर रही है. इसलिए मजबूरन उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ा है. बैंकों की 2 दिन की हड़ताल है और तीसरे दिन रविवार है. इसलिए आम लोगों को बैंक से संबंधित कामकाज के लिए परेशान होना पड़ सकता है. साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो मार्च के महीने में फिर से यह बैंक कर्मचारी 3 दिन की हड़ताल पर बैठेंगे. वहीं आगे जाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.