ग्वालियर।सोमवार की रात वाल्मीकि समाज के शादी समारोह में जबरन खाना खाने से रोकने पर तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले राजपूत हॉस्टल के छात्रों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. घटना के विरोध में वाल्मीकि समाज के लोग लामबंद हो गए हैं, जिन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त करने की चेतावनी दी है. वाल्मीकि समाज के लोग अंबेडकर उद्यान में धरने पर बैठ गए और हॉस्टल को खाली करवाने की मांग कर रहे हैं.
घटना के विरोध में वाल्मीकि समाज ने शहर के कई इलाकों में सफाई व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया, उन्होंने चेतावनी दी है कि, राजपूत हॉस्टल के छात्रों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए और उन्हें सुरक्षा के लिए हथियार मुहैया करवाए जाएं, ताकि वो अपनी सुरक्षा खुद कर सकें.
वाल्मीकि समाज के आंदोलन के चलते शहर भर का पुलिस फोर्स अंबेडकर उद्यान पहुंच गया. जिला प्रशासन का कहना है कि, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनकी गिरफ्तारी पर 5 -5 हजार का इनाम भी घोषित किया जा रहा है.