ग्वालियर।पूर्व मंत्री और हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए बालेंदु शुक्ला ने दावा किया है कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के प्रत्याशी कड़ी चुनौती देंगे. कांग्रेस के 134 में से 22 विधायक ऐसे थे जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए हैं, तो उनका चुनाव लड़ना निश्चित है, लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस भी जीतने के लिए चुनाव लड़ेगी इसलिए काफी सोच समझ के बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.
उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देगी कांग्रेस : बालेंदु शुक्ला - ग्वालियर न्यूज
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बालेंदु शुक्ला का कहना है कि बीजेपी के प्रत्याशी लगभग तय हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें कड़ी टक्कर देगी ऐसा उन्हें विश्वास है. इसलिए प्रत्याशियों के चयन के लिए मशक्कत की जा रही है.
बता दें कि कांग्रेस में बीस साल तक रहे बालेंदु शुक्ला ने अचानक कांग्रेस को अलविदा कह दिया था, तब से वे बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में रहे. हाल ही में वे अपने पुराने घर यानी कांग्रेस लौटे हैं. उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष भी पार्टी ने बनाया है. बालेंदु शुक्ला का कहना है कि बीजेपी के प्रत्याशी लगभग तय हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें कड़ी टक्कर देगी ऐसा उन्हें विश्वास है, इसलिए प्रत्याशियों के चयन के लिए मशक्कत की जा रही है.
बालेंदु के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव भी उनसे मिलने पहुंचे. कभी पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के बाल सखा और बेहद खास रहे बालेंदु शुक्ला पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की आंख की किरकिरी थे, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया से मतभेद के चलते बालेंदु अब दिग्विजय और कमलनाथ के नजदीक आ गए हैं. ग्वालियर चंबल संभाग में ब्राह्मण नेता के रूप में बालेंदु शुक्ला की छवि है. उपचुनाव में अपने बाल सखा के बेटे को चुनौती देना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.