ग्वालियर।जिले के फॉरेस्ट रेंजर पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई सालों तक बलात्कार करने का आरोप लगा है. मुरार पुलिस ने आरोपी आकाश राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जब युवती से आकाश की दोस्ती हुई थी, तब वह नौकरी पर नहीं था. बाद में उसकी नौकरी लग गई और उसने दूसरी जगह शादी करने की कोशिश की. इस दौरान युवती को पता चला तो उसने फॉरेस्ट रेंजर के खिलाफ थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप:बहोड़ापुर थाना निवासी एक युवती ने मुरार थाना पुलिस से शिकायत की है कि, वो 8 साल पहले प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. तब उसकी दोस्ती मुरार तिकोनिया निवासी आकाश सिंह राजपूत से हुई थी. ये दोस्ती बाद में प्रेम में बदल गई. एक बार आकाश ने उसको घर पर बुलाया और प्यार का इजहार कर उसके साथ अपने घर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद 8 साल तक उसने कई बार यह कृत्य किया. पीड़िता के मुताबिक आकाश ने उससे वादा किया था कि जब वो कुछ बन जाएगा तो उससे शादी कर लेगा.