ग्वालियर।किला रोड़ किरार प्लाजा स्थित अवस्थी कोचिंग सेंटर (Awasthi Coaching Center) के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने करीब 4 लाख 50 हजार रुपए चोरी (4 Lakh 50 Thousand Rupees Stolen) कर लिए. अलसुबह 3:30 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने चेहरे को पूरी तरह ढक कर कोचिंग सेंटर का ताला तोड़ा और सीधे पिनप्वाइंट जाकर दराज में रखे कैश को चुरा लिया. ग्वालियर थाना (Gwalior Police Station) पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
एक बदमाश के पैर में लगी है चोट
ताला तोड़ने से लेकर कैश अपने पॉकेट में रखने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. लेकिन चेहरे ढके होने के कारण बदमाशों की पहचान नहीं की जा सकी. एक बदमाश के बाएं पैर में किसी चोट के कारण बैंडेज लगी देखी गई है. इसी आधार पर पुलिस अपने मुखबिरों को सक्रिय कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नशे के सौदागरों का जुलूस, लड़कियों को देते थे ड्रग्स, फिर करवाते थे चोरी और लूट