ग्वालियर। लंबे अरसे तक देश का मुख्य मुद्दा रहा अयोध्या राम मंदिर पर फैसला आने के बाद देश में खुशी का माहौल आया. वहीं बाबरी विश्वंस मामले में पेशी में जाने से पहले पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने एक बड़ी इच्छा जताई है. पूर्व मंत्री ने कहा है कि मथुरा, काशी विश्वनाथ मंदिरों को मुक्त कराने की मांग उठने लगी है. पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि हम राम मंदिर के बाद अब मथुरा, काशी विश्वनाथ के मंदिरों को भी मुक्त देखना चाहते हैं.
अयोध्या के बाद काशी-मथुरा को देखना चाहते हैं आजाद: जयभान सिंह पवैया
अयोध्या राम मंदिर के बाद काशी और मथुरा मंदिर को लेकर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने बयान दिया है. पवैया ने कहा है कि राम मंदिर के बाद अब इन मंदिरों को मुक्त देखना चाहते हैं.
पूर्व मंत्री ने कहा कि देश के 110 करोड़ हिंदुओं के मन में इन मंदिरों को लेकर कहीं ना कहीं पीड़ा है. इसलिए हम चाहते हैं कि मथुरा, काशी और विश्वनाथ के मंदिरों को पूरी तरह से मुक्त करने के लिए एक बार संतों का संकल्प हो जाए. उन्होंने कहा कि 17वीं शताब्दी में अपमानित किए गए या देवी स्थानों का फिर से पुनरुद्धार होना चाहिए.
जिस तरह श्री राम मंदिर बनने के लिए विधि और कानून के तरीके से रास्ता साफ हुआ है. उसी तरह इन देव स्थानों का भी पुनरुद्धार होना चाहिए. बता दें आज जयभान सिंह पवैया लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं, जहां पवैया बाबरी विध्वंस मामले को लेकर 30 सितंबर को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे.