ग्वालियर। करोड़ों देशवासियों का सपना 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है. जब अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसको लेकर ग्वालियर के कार सेवकों सहित पूरे देश में उत्साह का माहौल है. वहीं आज हम आपको ऐसे कार सेवकों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 1992 में राम मंदिर में अपनी भूमिका निभाई. 1992 में अयोध्या गए कारसेवकों ने पुरानी बातों को स्मरण किया. उन्होंने कहा कि रामलला को विराजमान करने में चबूतरे का निर्माण करने का मौका मिला. यह हमारे हमारी टोली के लिए गर्व की बात है. इस टोली में केशव, मिस्त्री लाल, भूरिया, विनोद जिन्होंने बिना औजार के चबूतरा बना दिया था. यह कार सेवक 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या पहुंचे थे.
कारसेवकों ने बताई कहानी: चबूतरा बनाने वाले कार सेवक 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित हैं. वह दर्शन के लिए अयोध्या अपने परिवार के साथ पहुंचेंगे. कार सेवकों का कहना है कि पिछले दिनों की याद कभी आती है, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हमने अपने बेल्ट में अपना फोटो और नाम की पर्ची रखी थी. अगर इस हादसे में कहीं उनकी जान चली जाए तो कम से कम उनकी बॉडी उनके परिजनों तक पहुंच जाए.