ग्वालियर.22 जनवरी को अयोध्या में रामलला (Ram lala Ayodhya) की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व पूरे देश और प्रदेश में तैयारियां जोरों पर हैं. ग्वालियर (Gwalior) में भी राम मंदिर अयोध्या धाम (Ayodhya dham) और सनातन धर्म मंदिर में जनकपुरी बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि 22 जनवरी को पूरे प्रदेश के किसी भी जिले शहर और गांव में बिजली कटौती नहीं होगी और पूरे देश प्रदेश में दीवाली मनाई जाएगी. इसके लिए पहले से बिजली कंपनी के सभी अधिकारियों को सचेत कर दिया गया है.
शहर में लगेंगी एलईडी स्क्रीन, बिजली भी नहीं कटेगी
ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा कि भगवान राम के महोत्सव में किसी तरह का व्यवधान नहीं होना चाहिए, इसलिए बिजली कटौती भी नहीं होगी. वहीं अयोध्या के राम मंदिर से लाइव प्रसारण का आनंद भी शहर के लोग आसानी ले पाएं इसके लिए शहर के चौराहों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. ग्वालियर में बनाए जा रहे अयोध्या धाम में 30 किलो चांदी चढ़ाई जा रही है. खास बात यह है कि अयोध्या धाम के द्वार भी असली अयोध्या के राम मंदिर की तरह ही बनाए जा रहे हैं.
लाया जा रहा पांच नदियों का पानी
ग्वालियर में बनाए जा रहे अयोध्या धाम के लिए पांच नदियों का जल यहां लाया जाएगा, हजारों की संख्या में रामभक्तों का जमावड़ा ग्वालियर के अयोध्या धाम में लगने वाला है. वहीं जनकपुरी अर्थात सनातन धर्म मंदिर से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा का आयोजन किया गया है, जो पूरे शहर के प्रमुख चौराहों से होती हुई ग्वालियर के अयोध्या धाम पहुंचेगी.