ग्वालियर।कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले ढाई महीने से लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते सभी के सामने आर्थिक संकट, रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. इसी कड़ी में शहर के ऑटो चालकों के सामने भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं सरकार की तरफ से भी उनके लिए राहत पैकेज की घोषणा नहीं की गई है. जिसेक बाद आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया.
ग्वालियर में लगे लॉकडाउन के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधन ऑटो और टमटम पूरी तरह से बंद हैं. शहर में करीब दो हजार से ज्यादा ऑटो हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण ये चल नहीं पा रहे हैं जिसके कारण ऑटो चालक, उनके मालिक और परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. उनके पास मौजूद राशन कार्ड से भी सिर्फ एक बार 10 किलो आटे का पैकेट मिला है, मजदूरी कार्ड के ऊपर मिलने वाला राशन भी अभी तक उन्हें नहीं मिला है.