ग्वालियर। शहर में एक छात्रा से छेड़खानी की वारदात सामने आई है. छात्रा बाजार से घर का सामान खरीदकर ऑटो से घर लौट रही थी. छात्रा को अकेला पाकर ऑटोचालक ने जबरन उसका हाथ पकड़ लिया. छात्रा ने शोर मचाया तो ऑटो चालक वहां से भाग निकला.
ऑटोचालक ने छात्रा से की छेड़छाड़, मामला दर्ज - Gwalior News
ग्वालियर में एक ऑटोचालक ने छात्रा से छेड़छाड़ की. जब वो चिल्लाई तो ऑटोचालक भाग गया.
छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. महाराजपुरा थाना क्षेत्र इलाके के डीडी नगर में रहने वाली 20 वर्षीय एक छात्रा बीते रोज घर का सामान खरीदने बाजार गई. जब वो बाजार से सामान की खरीदारी कर गोले का मंदिर चौराहे पर पहुंची, तो छात्रा ने दीनदयाल नगर घर के लिए ऑटो सवार हो गई.
छात्रा ऑटो में अकेली थी.इसी दौरान रास्ते में ऑटो चालक छात्रा से बार बार बात करने का प्रयास करने लगा. छात्रा ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. फिर ऑटोचालक ने नंबर मांगा. छात्रा ने विरोध किया तो ऑटो चालक ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया.