ग्वालियर।जिले में चार महीने पहले एक शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश - होटल में दुष्कर्म
झूठी दोस्ती कर एक शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर धारा 376 लगाई है जिसके बाद उसे जेल भेज दिया है.
आरोपी गदाईपुरा का रहने वाला है, जिस पर एक शादीशुदा महिला को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक ऑटो ड्राइवर ने उसका नंबर लेकर उससे झूठी दोस्ती की और उसे दुष्कर्म करने के लिए परेशान करता था. इसके साथ ही एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया.
दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. जिसके चलते पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हजीरा के इंटक मैदान से गिरफ्तार कर लिया.