ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार ऐसी सरकारी जमीनों की नीलामी करेगी, जो खाली हैं. जिन पर बार-बार अतिक्रमण होता रहता है. जिले में ऐसी ही 24 संपत्तियों की जानकारी सॉफ्टवेयर में फिर की गई थी, पर इनमें से 19 में कुछ न कुछ विवाद होने के कारण हैं. अभी सिर्फ 5 को ही नीलाम के योग्य माना गया है. प्रथम चरण में इनमें से तीन की नीलामी के लिए ऑनलाइन टेंडर होंगे. इसी तरह की जमीनों की नीलामी से सरकार का खाली खजाना भरेगा.
ऐसी जमीनों की नीलामी के लिए लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग का निर्माण कर नोडल अधिकारी प्रबंध संचालक एमपीआरडीसी को बनाया गया है. नीलामी को लेकर कोई आरोप न लगे, इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है.
सरकारी जमीनों की नीलामी प्रक्रिया 8 मार्च से होगी शुरू - लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग
अतिक्रमण से मुक्त कराई गई सरकारी जमीनों की नीलामी की जायेगी, ताकि सरकारी खजाना भरा जा सकें. इसको लेकर नीलामी की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है.
![सरकारी जमीनों की नीलामी प्रक्रिया 8 मार्च से होगी शुरू Auction process of government lands](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10936274-851-10936274-1615288751906.jpg)
सरकारी जमीनों की नीलामी प्रक्रिया
ग्वालियर सहित अन्य जिलों की ऐसी संपत्तियों की नीलामी के लिए टेंडर की प्रक्रिया 8 मार्च से प्रारंभ होकर 25 मार्च तक चलेगी. जमीन की कीमत गाइडलाइन के तहत तय होगी.
सरकारी जमीनों की नीलामी प्रक्रिया