मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेप का विरोध करने पर नाबालिग को छत से फेंका - कब थमेंगे दुष्कर्म के प्रयास

ग्वालियर में एक आरोपी ने पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. फिर उसके बाद उसे मल्टी से नीचे फेंक दिया. जिससे नाबालिग को कई गंभीर चोटें आई है.

Code picture
सांकेतिक चित्र

By

Published : Feb 15, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 6:17 PM IST

ग्वालियर। आज के दौर में बहन बेटी कहीं भी सुरक्षित नहीं है. उनके साथ आए दिन कोई ना कोई घटना घटती रहती है. ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को बेहला फुसलाकर बदमाश अपने साथ ले आया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. नाबालिग ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उसे मल्टी से नीचे फेंक दिया. नीचे गिरने से नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद घायल के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए और उसे भर्ती कराया. जहां बच्ची के होश में आने के बाद नाबालिग बच्ची ने अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई. परिजनों बिना देर किए पुलिस को आरोपी की करतूत की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

विश्वविद्यालय थाना

विरोध किया तो मल्टी से नीचे फेंका

दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में आने वाले महलगांव स्थित राजीव गांधी आवास योजना के तहत मिले सरकारी मल्टी में मिले फ्लैट नंबर तीन में रहने वाले हिम्मत और छोटू ने मल्टी के फ्लैट नंबर 2 में रहने वाली नाबालिग को मौका मिलते ही बेहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए. जिसके बाद आरोपी नाबालिग को शासकीय मल्टी के फ्लैट पर लेकर गया. इस दौरान आरोपी ने नाबालिग से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने नाबालिग को मल्टी से नीचे फेंक दिया. नीचे गिरने से नाबालिग के सिर और पैर में कई चोटें आई है.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास

चाय लेने पर हुए विवाद के बाद युवकों ने घर में घुसकर की हवाई फायरिंग

जब नाबालिग को बेहोशी के हाल में उसके परिजनों देखा तो परिजन उसे अस्पताल ले गए और उसे भर्ती कराया. जब नाबालिग को होश आया तो उसने अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट, एससीएसटी तहत दुष्कर्म का प्रयास और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details