मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर हमला, शोरूम के 4 युवक गिरफ्तार

शोरूम के कर्मचारियों ने निगम के कर्मचारियों से विवाद किया और उनपर पथराव कर मारपीट की. जिसके बाद शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में चोरों पर मामला दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी हुई है.

Fight in Hyundai showroom
नगर निगम की टीम पर हमला

By

Published : Jun 18, 2021, 7:42 PM IST

ग्वालियर।अतिक्रमण हटाने गईनगर निगम की टीम पर हमला करने वाले चार लोगों पर ग्वालियर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. दरअसल, ग्वालियर शहर में नगर निगम की टीम एक शोरूम के बाहर रखे सामान को हटाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान शोरूम के कर्मचारियों ने निगम के कर्मचारियों से विवाद किया और उनपर पथराव कर मारपीट की. जिसके बाद शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में चोरों पर मामला दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी हुई है.

नगर निगम की टीम पर हमला

पहले ग्वालियर का नाम बदलने की कांग्रेस की मांग का समर्थन, बाद में बयान से पलटे बीजेपी सांसद

ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर वीरांगना बलिदान दिवस मेले का आयोजन होना था. इसके लिए गुरुवार को नगर निगम कमिश्नर समेत अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. कमिश्नर के निर्देश पर निगम की टीम सड़क किनारे रखे सामान को उठा रही थी. लक्ष्मीबाई कॉलोनी के गेट के पास एएसएम हुंडई के शोरूम के सामने लोहे की रैक लगी थी जिसे निगमकर्मियों ने हटाने की कोशिश की, लेकिन शोरूम से आए 4-5 युवकों ने टीम को उसे उठाने से रोक दिया. जिसके बाद युवकों ने निगमकर्मियों के साथ मारपीट की. मारपीट करने वाले आरोपी सोनू पाराशर, आयुष पाठक, पुनीत बंसल और राहुल सुर्वे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details