मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई पर जानलेवा हमला, कार से कुचलने की कोशिश - प्रद्युम्न सिंह तोमर भाई

ग्वालियर में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के छोटे भाई पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी और फरार हो गए थे. जानें क्या है पूरा मामला.. (Minister Pradyuman Singh Tomar)

Minister Pradyuman Singh Tomar
Etv Bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 3:45 PM IST

मंत्री प्रद्युम्न सिंह के भाई पर हमला

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के छोटे भाई पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बीती रात को आधा दर्जन बदमाशों ने ऊर्जा मंत्री के भाई की हत्या करने के इरादे से स्कॉर्पियो और एलेंजर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने उन्हें कुचलने की कोशिश की है. हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. ग्वालियर पुलिस ने पांच हमलावर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक बदमाश अभी फरार है.

होटल पर बवाल: शहर के थाना पुरानी छावनी क्षेत्र के फैमली रेस्टोरेंट ऋतुराज के संचालक प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर के छोटे भाई सतेंद्र उर्फ बबलू तोमर शुक्रवार की रात रेस्टोरेंट पर मौजूद थे. इस दौरान स्कॉर्पियो और एलेंजर कार में सवार युवक बर्थडे पार्टी मना रहे थे और शराब खोरी भी कर रहे थे. रेस्टोरेंट स्टॉफ ने जब युवकों को शराब पीने से रोका तो यह युवक हमलावर हो गए और स्टॉफ के साथ मारपीट कर दी.

कुचलने की कोशिश: तभी मौके पर ऊर्जा मंत्री के भाई बबलू तोमर भी पहुंच गए उन्होंने युवकों को समझाने की कोशिश की लेकिन इन युवकों ने बबलू तोमर पर तेज गति से गाड़ी चलाकर कुचलने की कोशिश की. बबलू पर एक नहीं तीन बार हमला किया गया लेकिन वह इस हमले में बाल-बाल बच गए. तत्काल बबलू ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी. मामला ऊर्जा मंत्री के भाई से जुड़ा हुआ था इसलिए काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया.

Also Read

मुरैना भागे आरोपी: रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज तलाशे गए और आरोपियों की जल्द पहचान भी हो गई. आरोपी मुरैना के रहने वाले थे और हमला करने के बाद मुरैना भाग निकले थे. पुलिस ने देर रात की हमलावरों के घर पर दबिश दी और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि हमले में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details