मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परोल पर छूटकर आए आरोपी की 4 युवकों ने लाठी-डंडों से की पिटाई - Jairogya Hospital

परोल पर छूटकर आए आरोपी के साथ चार युवकों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटाई कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

attack-on-accused
आरोपी की लाठी डंडों से पिटाई

By

Published : Jan 27, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 7:00 PM IST

ग्वालियर। सेंट्रल जेल से परोल पर छूटे आरोपी धर्मेंद्र कुशवाहा के साथ चार युवकों ने बेरहमी से मारपीट कर दी. इन युवकों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर आरोपी को अधमरा कर दिया. जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी. तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि ये हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया है.

आरोपी की लाठी डंडों से पिटाई

आरोपी धर्मेंद्र 302 के आरोप में ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद था, जिसकी 1 फरवरी को परोल खत्म होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही ये घटना हो गई. फिलहाल पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि, जनकगंज थाना इलाके में बीती रात पैरोल पर छूटकर आया धर्मेंद्र कुशवाहा अपने घर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान चार युवकों ने उसके साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Last Updated : Jan 27, 2021, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details