मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATM की क्लोनिंग कर सिंचाई विभाग के कर्मचारी के साथ हुई ठगी, खाते से निकाले गए 60 हजार रुपए - ठगी

ग्वालियर में एटीएम क्लोन की ठगी का मामला सामने आया है. सिंचाई विभाग के कर्मचारी से तकरीबन 60 हजार रुपए की ठगी की गई है.

सिंचाई विभाग के कर्मचारी के साथ हुई ठगी

By

Published : Jun 12, 2019, 5:10 PM IST

ग्वालियर| एक बार फिर एटीएम क्लोनिंग करके ठगी का मामला सामने आया है. सिंचाई विभाग के कर्मचारी के खाते से तकरीबन 60 हजार रुपए निकाल लिए. कर्मचारी का एटीएम उसकी जेब में रखा रहा और उसके खाते से 3 बार पैसे निकल गए. 2 बार दिल्ली में कर्मचारी के खाते से पैसे निकाले गए. जबकि एक बार ग्वालियर में ही उसके खाते का पैसा किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर किया गया है.

सिंचाई विभाग के कर्मचारी के साथ हुई ठगी
  • ग्वालियर के थाटीपुर में रहने वाले सिंचाई विभाग के कर्मचारी प्रेम चंद श्रीवास्तव के एसबीआई के अकाउंट से ठगों ने तीन बार रुपए निकाले.
  • दो बार रुपए दिल्ली में निकाले गए, जबकि 20 हजार रुपए थाटीपुर के ही रामपाल दिनकर के खाते में ट्रांसफर किए गए.
  • पहली बार 19 हजार, दूसरी बार 19 हजार 500 रुपए दिल्ली में एटीएम से निकाले गए .
  • खाताधारक प्रेम चंद श्रीवास्तव वारदात के समय अपने घर में सो रहे थे, सुबह जब उन्होंने अपने मोबाइल पर एसबीआई के मैसेज देखना शुरू किए तो उनके होश उड़ गए.
  • इसके बाद उन्होंने बैंक की डिटेल निकलवाई, जिसमें कुछ ही घंटों के भीतर उनके खाते से पैसे निकाले जाने की जानकारी उन्हें मिली.
  • प्रेम चंद श्रीवास्तव बैंक पहुंचे और अपने साथ हुई वारदात का खुलासा किया, बैंक से पता चला कि रामपाल दिनकर के खाते में उनके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं.
  • जब रामपाल दिनकर को ढूंढते हुए उनके घर पहुंचे तो रामपाल ने खाते में पैसे का आना और फिर निकले जाने की बात उन्हें बताई.
  • अब पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है, मामले की शिकायत बैंक और साइबर पुलिस में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details