AtalJi Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए किया वादा 3 साल बाद बाद भी पूरा नहीं कर पाई सरकार - शिवराज सरकार का वादा अधूरा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए MP सरकार द्वारा किया गया वायदा आज भी अधूरा है. ग्वालियर में अटल स्मारक बनाने की घोषणा 3 साल पहले की गई थी. इस स्मारक के लिए जमीन भी चिह्नित हो चुकी है. लेकिन अभी तक स्मारक बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है. अटलजी के चाहने वालों के साथ ही ग्वालियर के लोगों को इस स्मारक की प्रतीक्षा है.
अटलजी का स्मारक ग्वालियर में, शिवराज सरकार का वादा अधूरा
By
Published : Aug 16, 2023, 3:37 PM IST
|
Updated : Aug 16, 2023, 7:09 PM IST
ग्वालियर।आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है. पुण्यतिथि पर राज्य सरकार कई प्रकार के आयोजन कर रही है. लेकिन तीन साल पहले शिवराज सरकार ने अटल जी के लिए जो वादा किया था, वह अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में देश का सबसे बड़ा स्मारक बनाने की घोषणा की थी. लेकिन अभी तक इसकी नींव तक नहीं रखी जा सकी है. तीन साल में सरकार केवल स्थान चिह्नित कर सकी है, जहां यह अटल जी का स्मारक बनना है.
बीते साल जमीन चिह्नित :बता दें कि अक्टूबर 2020 में उपचुनाव के समय चुनावी सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अटल स्मारक बनाने जाने की घोषणा ग्वालियर में की थी. उस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अटल जी की यादें ग्वालियर से जुड़ी हैं. उनका बचपन यहीं पर बीता और राजनीति की शुरुआत भी उन्होंने ग्वालियर से की. इसलिए उनकी याद में विश्व स्तर का अटल स्मारक बनाया जाएगा. घोषणा को 3 साल बीतने के बाद भी इस पर काम नहीं हो सका है. हालांकि साल 2022 में ग्वालियर में सिरोल पहाड़ी पर 4050 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई.
कांग्रेस ने सवाल खड़े किए :अटल स्मारक में हो रही देरी को लेकर अब कांग्रेस भी सवाल खड़ी कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह का कहना है कि इससे दुखद कुछ नहीं होगा कि भारतीय जनता पार्टी कर्णधार रहे और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ यह पार्टी किस तरीके से धोखा कर रही है. बीजेपी किसकी सगी हो सकती है. तीन साल से शिवराज सरकार अटल जी का स्मारक नहीं बना पा रही है. वहीं ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार का कहना है कि हाल में ही 20 करोड रुपए की स्वीकृति आई है और डीपीआर की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही इसका काम शुरू किया जाएगा.
भव्य होगा अटल स्मारक :ग्वालियर में बनने वाला अटल स्मारक भव्य पार्क में बनेगा. इसमें फुलवारी और चुनिंदा किस्म के पौधों को लगाया जाएगा. पार्क का आकार अत्यधिक डिजाइन के आधार पर तैयार किया गया है. स्मारक में अटल जी की जीवन से जुड़ा साहित्य और उनसे जुड़ी किताबें, दैनिक समाचार पत्र सहित सभी तरह के दस्तावेज यहां पर सहेजे जाएंगे. वहीं प्रस्तावित गैलरी में अटल जी के बाल अवस्था से लेकर उनकी युवा अवस्था परिवार राजनीतिक यात्रा से जुड़ी तस्वीरों को भी यह स्थापित किया जाएगा. ग्वालियर के लोगों को इस स्मारक का इंतजार है.