मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के ग्वालियर से अटल जी का गहरा नाता, श्रद्धांजलि देने पैतृक घर पहुंच रही तमाम हस्तियां - ग्वालियर में अटल जंयती

ग्वालियर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 98वीं जंयती पर लोगों ने उनके पुश्तैनी निवास शिंदे की छावनी पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया. एमपी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री की जंयती पर अटल गौरव दिवस का आयोजन ग्वालियर में कर रही है जिसमें मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल शिरकत करेंगी. कार्यक्रम में सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, समेत कई नेता हिस्सा लेंगे.

atal bihari Vajpayee birth anniversary
ग्वालियर में अटल जी के पैतृक घर पर श्रद्धांजलि दे रहे लोग

By

Published : Dec 25, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 4:32 PM IST

ग्वालियर में अटल जी के पैतृक घर पर श्रद्धांजलि दे रहे लोग

ग्वालियर। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज 98वीं जंयती है. देश सहित उनके गृह नगर ग्वालियर में लोग उन्हें नमन कर रहे हैं. ग्वालियर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री के पुश्तैनी निवास शिंदे की छावनी स्थित कमल सिंह का बाग में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, स्थानीय सांसद विवेक शेजवलकर सहित बड़ी संख्या में नेता पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

ग्वालियर की गलियों में अटल की यादें: कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री के पुश्तैनी घर स्थित लाइब्रेरी में किया गया है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचकर अटल जी को याद कर रहे हैं. कमल सिंह के बाग में अटल जी का पुश्तैनी घर है और यही अटल जी का बचपन बीता था. साथ ही इन्हीं गलियों में अटल जी ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की और यहां से देश के प्रधानमंत्री बने. अटल जी ने देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने ग्वालियर को और ग्वालियर की गलियों को कभी नहीं छोड़ा. यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री थे, उस समय भी ग्वालियर में आते थे और अपने मित्रों से मुलाकात करते थे.

हर दिल में जिंदा है Atal Bihari Vajpayee, पढ़िए ग्वालियर के 'स्टूडेंट नंबर 101' का दिल्ली तक का सफर..

गौरव दिवस का आयोजन: 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती पर मध्य प्रदेश सरकार अटल गौरव दिवस मना रही है और इसी को लेकर रविवार ग्वालियर में शाम को अटल गौरव दिवस का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम मंत्री गण शामिल होंगे. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें प्रसिद्ध संगीतकार अनुराधा पौडवाल सहित कई संगीतकार शामिल होगें.

Last Updated : Dec 25, 2022, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details