ग्वालियर। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज 98वीं जंयती है. देश सहित उनके गृह नगर ग्वालियर में लोग उन्हें नमन कर रहे हैं. ग्वालियर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री के पुश्तैनी निवास शिंदे की छावनी स्थित कमल सिंह का बाग में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, स्थानीय सांसद विवेक शेजवलकर सहित बड़ी संख्या में नेता पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
ग्वालियर की गलियों में अटल की यादें: कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री के पुश्तैनी घर स्थित लाइब्रेरी में किया गया है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचकर अटल जी को याद कर रहे हैं. कमल सिंह के बाग में अटल जी का पुश्तैनी घर है और यही अटल जी का बचपन बीता था. साथ ही इन्हीं गलियों में अटल जी ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की और यहां से देश के प्रधानमंत्री बने. अटल जी ने देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने ग्वालियर को और ग्वालियर की गलियों को कभी नहीं छोड़ा. यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री थे, उस समय भी ग्वालियर में आते थे और अपने मित्रों से मुलाकात करते थे.