ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के ड्रीम प्रोजेक्ट यानी अटल बिहारी बाजपेई इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रमुख रूप से शामिल होंगे. इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव व्यक्तिगत रूप से इस समारोह मौजूद रहेंगे.
करीब 23 करोड़ की लागत से इस मल्टी आर्ट कॉम्प्लेक्स को 1 लाख वर्ग फीट में बनाया गया है, जिसमें एक विशाल ऑडिटोरियम, एक ओपन थिएटर, पांच सेमिनार हाल, एक कॉन्फ्रेंस हाल और एक आर्ट गैलरी स्थित है. कन्वेंशन सेंटर का मुख्य आकर्षण इसका विशाल आडोटोरियम है, जिसे गुलमोहर के नाम से जाना जाएगा. यह ऑडिटोरियम 10 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा के क्षेत्र में फैला है इसमें 2 हजार छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है.