मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कल होगा अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का शुभारंभ, तैयारी पूरी - अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर

जीवाजी विश्वविद्यालय के ड्रीम प्रोजेक्ट यानी अटल बिहारी बाजपेई इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा. इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है. पढ़िए पूरी खबर...

atal-bihari-bajpai-international-convention-center-will-be-inaugurated-through-video-conferencing
अटल बिहारी बाजपेई इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का शुभारंभ

By

Published : Sep 24, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 4:15 PM IST

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के ड्रीम प्रोजेक्ट यानी अटल बिहारी बाजपेई इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रमुख रूप से शामिल होंगे. इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव व्यक्तिगत रूप से इस समारोह मौजूद रहेंगे.

अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का शुभारंभ

करीब 23 करोड़ की लागत से इस मल्टी आर्ट कॉम्प्लेक्स को 1 लाख वर्ग फीट में बनाया गया है, जिसमें एक विशाल ऑडिटोरियम, एक ओपन थिएटर, पांच सेमिनार हाल, एक कॉन्फ्रेंस हाल और एक आर्ट गैलरी स्थित है. कन्वेंशन सेंटर का मुख्य आकर्षण इसका विशाल आडोटोरियम है, जिसे गुलमोहर के नाम से जाना जाएगा. यह ऑडिटोरियम 10 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा के क्षेत्र में फैला है इसमें 2 हजार छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

ऑडिटोरियम का तापमान सामान्य से कम रखने की छत में थर्मल इंसुलेटेड मैटेरियल का उपयोग किया गया है. वहीं केंद्रीकृत कूलिंग सिस्टम को भी इस आडोटोरियम में लगाया गया है. खास बात यह है कि मल्टी आर्ट कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ पिछले साल 4 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों ही होना था, लेकिन इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की शिकायत के चलते उनका आना टल गया था.

अब 10 महीने बाद इसका शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा, क्योंकि इस समय कोरोना काल चल रहा है और हाईकोर्ट से भी किसी समारोह को करने की छूट नहीं है. इसलिए इसे सीमित लोगों की मौजूदगी में लोकार्पण किया जाएगा.

Last Updated : Sep 24, 2020, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details