ग्वालियर। ग्वालियर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्म एवं सोसायटी के सहायक रजिस्ट्रार को 20,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. ईओडब्ल्यू की टीम ने बैजाताल स्थित फर्म एंड साेसायटी रजिस्टर्ड कार्यालय में छापेमारी की और यहां पर टीम ने सहायक पंजीयक भगवान दास कुबेर काे रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. आरोप है कि सहायक रजिस्ट्रार वीडी कुबेर पिछले 1 महीने से फरियादी से फर्म रिन्युअल के नाम पर 20000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था.
फर्म रिन्युअल के नाम पर मांगी रिश्वत
बता दें कि फरियादी हेमंत उपाध्याय निजी तौर पर फर्म एंड साेसाइटी रजिस्टर्ड कराने का काम करते हैं. वह सराफा बाजार व्यवसायी संघ की समिति के रिन्यूअल का काम संभाल रहे हैं. शिकायतकर्ता हेमंत उपाध्याय ने बताया कि सोना चांदी व्यवसाय की बंद पड़ी सोसाइटी का रिन्युअल कराने के लिए सहायक रजिस्ट्रार कुबेर ने रिश्वत मांगी थी. जिससे वो पिछले 1 महीने से परेशान था. मंगलवार को जब उसने 5000 रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की, लेकिन वीडी कुबेर ने पूरे 20 हजार रुपए लेने की बात कही थी.