ग्वालियर।मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी अपना काम शुरू कर दिया है, इसी क्रम में मतदान के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीने पन्ना, शाजापुर और विदिशा से ग्वालियर मंगा ली गई हैं.
ग्वालियर में उपचुनाव की तैयारियां तेज, दूसरे जिलों से मंगाई गई EVM-VVPAT मशीनें
ग्वालियर की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है, जिसके चलते ईवीएम और वीवीपैट मशीनें दूसरे जिलों से मंगाई जा रही हैं.
ग्वालियर में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है, जिसके चलते ईवीएम और वीवीपैट मशीनें दूसरे जिलों से मगांई जा रही हैं, इन मशीनों को नए स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जहां इंजीनियरों के आने के बाद इन मशीनों की जांच होगी. हालांकि, विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान अब तक नहीं हुआ है, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि ये काम रूटीन के तहत किया जा रहा है.
लोकसभा चुनाव से जुड़ी एक याचिका कोर्ट में दाखिल होने के चलते एमएलबी कॉलेज के अस्थाई स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम और वीवीपैट मशीन उपचुनाव में काम नहीं आ पाएगी, ऐसे में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर इस बार बाहर से मशीनें मंगाई जा रही हैं. ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, और डबरा सीट पर उपचुनाव होना है.