ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने हिन्दू रीतिरिवाज में मुहूर्त के हिसाब से आज नामांकन फॉर्म जमा किया. प्रत्यशी अशोक सिंह ने अपने पांच समर्थकों के साथ अपना नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचे थे. प्रत्याशी अशोक सिंह 23 अप्रैल को फिर से नामांकन दाखिल करेंगे.
ग्वालियरः कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने भरा मुहूर्त फॉर्म, 23 को दाखिल करेंगे नामांकन - muhurat nomination
हिंदू रीति रिवाज में मुहूर्त के हिसाब से प्रत्याशी अशोक सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें हो 5 अपने समर्थकों को लेकर नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे. कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक सिंह 23 अप्रैल को पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं.
कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक सिंह 23 अप्रैल को पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. लेकिन हिंदू रीति रिवाज में मुहूर्त के हिसाब से प्रत्याशी अशोक सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें हो 5 अपने समर्थकों को लेकर नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे. नामांकन फॉर्म जमा करते समय अशोक सिंह के साथ कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था.
कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह से जब मीडिया ने सवाल करना चाहा तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया और कहा कि आज मुहूर्त के हिसाब से नामांकन दाखिल किया है. 23 अप्रैल को पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने आएंगे.