ग्वालियर।चम्बल में टिकट वितरण के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं में नाराजगी है. टिकट नहीं मिलने से मुरैना महापौर और पूर्व सांसद अशोक अर्गल नाराज हो गए हैं. अशोक अर्गल के समर्थको ने भिंड में टिकट बदले जाने को लेकर प्रदर्शन किया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा भी अपना टिकट कटने से नाराज हैं. हालांकि उन्होंने अपनी उम्मीद अभी भी खत्म नहीं की.
मुरैना से टिकट कटने पर अशोक अर्गल नाराज, चंबल में कई बीजेपी नेता हो सकते हैं बागी -
टिकट कटने से बीजेपी के कई नेता नाराज हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार कोई भी नेता नाराज नहीं है. पार्टी में बस मोदी की ही लहर है.
अनूप मिश्रा को अब भी उम्मीद है कि ग्वालियर से उनका नाम फाइनल हो सकता है, इसीलिए वह अभी मीडिया में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पार्टी द्वारा ग्वालियर से टिकट फाइनल करने के बाद ही वो अपना रुख साफ करेंगे. मुरैना सीट से पूर्व विधायक गजराज सिंह भी टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन टिकट कटने के बाद उनके परिवार भी नाराज है.
नरेंद्र सिंह तोमर नाराज पार्टी के नेताओं को मनाने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि यही वजह है कि नरेंद्र सिंह तोमर अपने चुनाव प्रचार के आगाज के लिए जब निकले तो वो गजराज सिंह के दोनों बेटों सुमवली से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह और विधानसभा चुनाव में ग्वालियर पूर्व से बीजेपी के प्रत्याशी रहे सतीश सिंह को अपने साथ लेकर गए. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का कहना है कि कोई नाराज नहीं है, जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है वह उनके निर्वहन में लगे हुए हैं.