ग्वालियर। अंबेडकर महाकुंभ कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा कर दिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान का भाषण समाप्त होने के बाद सभी आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोकने के लिए खड़ी हो गई. उसके बाद सभी आशा कार्यकर्ता सीएम शिवराज सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगीं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच आशा कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर हाथापाई झड़प हुई. आशा कार्यकर्ताओं की मांग पूरी ना होने के कारण लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है.
अंबेडकर महाकुंभ: रविवार को ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन हुआ और इस आयोजन में बीजेपी के द्वारा एक लाख से अधिक दलित वर्ग के लोगों को बुलाने का दावा किया गया. इस अंबेडकर महाकुंभ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित ग्वालियर चंबल अंचल के सभी बीजेपी के मंत्री और नेता शामिल हुए. जब सीएम शिवराज सिंह चौहान का भाषण समाप्त हुआ तो उसके बाद सभी आशा कार्यकर्ता हैं उनके काफिले को रोकने के लिए रास्ते में आ गई और जमकर नारेबाजी करने लगी.