ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले दिनों किए गए आह्वान पर शहर वासियों ने कोरोना वायरस को हराने के लिए एक बार फिर संकल्प शक्ति का इतिहास दोहराया हैं.
पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने घरों में जलाए दीपक, जमकर हुई आतिशबाजी - fight against corona virus
देश के प्रधानमंत्री मोदी के किए गए आह्वान पर देश भर में लोगों ने दीए जलाकर एकता की मिसाल पेश की हैं. वहीं ग्वालियर में भी लोगों ने दीए के साथ पटाखे जलाए.
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार रात ठीक 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घर की लाइट बंद करके मोबाइल की रोशनी जलाने, मोमबत्तियां जलाने और नौ दीपक प्रज्वलित करने का आह्वान किया था. लोगों ने किया भी ऐसा ही. रात 9 बजे से पहले ही लोग अपने घरों की छतों बालकनी और मुंडेर पर पहुंच गए और उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ दीपक प्रज्वलित किए.
इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा. लेकिन कुछ अति उत्साही युवाओं ने इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की. एक बार को लगा कि शहर में दीपावली मनाई जा रही है. वहीं लोगों का कहना है कि कोरोनावायरस को भी इस दीपावली की आतिशबाजी में जलाकर राख कर दिया जाएगा और देश के प्रधानमंत्री के साथ सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण करने में वे मोदी के साथ हैं.