मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

High Court Gwalior : हत्या के मामले में इंदौर के PF कमिश्नर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट - गोली मारकर की थी हत्या

इंदौर के भविष्य निधि आयुक्त (Indore PF commissioner) मुकेश रावत के खिलाफ हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. दरअसल, पिछले साल मई में हुई एक हत्या के मामले में कोर्ट ने यह आदेश जारी किए हैं. (Arrest warrant Indore PF commissioner) (PF commissioner in murder case)

Arrest warrant Indore PF commissioner
इंदौर के PF कमिश्नर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

By

Published : Jul 6, 2022, 7:41 PM IST

ग्वालियर।फरियादी रघुवीर रावत की ओर से एक आवेदन कोर्ट में पेश किया गया था. इसमें भविष्य निधि आयुक्त मुकेश रावत के खिलाफ संज्ञान लेने की गुहार लगाई गई थी. न्यायालय ने इस आवेदन को स्वीकार करते हुए मुकेश रावत को 8 जुलाई को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है.

गोली मारकर की थी हत्या :इस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की गई. गौरतलब है कि 26 मई 2021 रात 10:15 बजे रघुवीर का भाई रामनिवास और पिता भारत सिंह ट्यूबवेल के पास खड़े थे. पुरानी रंजिश के चलते आरोपी मुकेश रावत ने अपनी माउजर से रामनिवास को गोली मारी, जबकि अन्य आरोपियों ने धारदार हथियारों से भारत सिंह पर हमला किया.

High Court News: विवाहित पुत्री भी अनुकंपा नियुक्ति की हकदार, सिंगल बेंच का फैसला, बेटी को मिले उसका हक

अन्य आरोपी की जमानत याचिका खारिज :इससे जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में रामनिवास और भारत सिंह को लेकर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे थे. यहां रामनिवास को मृत घोषित कर दिया गया था. वहीं इस मामले में अन्य आरोपी धर्मवीर रावत की जमानत याचिका भी हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है. (Arrest warrant Indore PF commissioner) (PF commissioner in murder case)

ABOUT THE AUTHOR

...view details