ग्वालियर।फरियादी रघुवीर रावत की ओर से एक आवेदन कोर्ट में पेश किया गया था. इसमें भविष्य निधि आयुक्त मुकेश रावत के खिलाफ संज्ञान लेने की गुहार लगाई गई थी. न्यायालय ने इस आवेदन को स्वीकार करते हुए मुकेश रावत को 8 जुलाई को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है.
गोली मारकर की थी हत्या :इस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की गई. गौरतलब है कि 26 मई 2021 रात 10:15 बजे रघुवीर का भाई रामनिवास और पिता भारत सिंह ट्यूबवेल के पास खड़े थे. पुरानी रंजिश के चलते आरोपी मुकेश रावत ने अपनी माउजर से रामनिवास को गोली मारी, जबकि अन्य आरोपियों ने धारदार हथियारों से भारत सिंह पर हमला किया.