मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारत-चीन बॉर्डर से गायब हुआ सेना का जवान, पुलिस ने तलाशा तो घर पर मिला

सेना का जवान अनिल राजावत चुपचाप ड्यूटी से गायब होकर घर आ गया. उसकी तलाश में एयरफोर्स पुलिस ने ग्वालियर हजीरा थाना पुलिस के साथ घर पर दबिश दी तो वायुसैनिक घर पर मिल गया.

Soldier Anil Rajawat
जवान अनिल राजावत

By

Published : Jul 17, 2020, 2:21 AM IST

ग्वालियर। भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात सेना जवान अनिल राजावत चुपचाप ड्यूटी से गायब होकर घर आ गया. उसकी इस तरह गायब होने से बॉर्डर पर तैनात वायुसेना में खलबली मच गई. उसकी तलाश में एयरफोर्स पुलिस ने ग्वालियर हजीरा थाना पुलिस के साथ घर पर दबिश दी तो वायुसैनिक घर पर मिल गया. ड्यूटी से बिना बताए लापता हुए जवान को एयरफोर्स पुलिस उसे अपने साथ ले गई.

भारत-चीन बॉर्डर से गायब हुआ सेना का जवान घर पर मिला

सीएसपी रवि भदौरिया के मुताबिक ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के खारा कुआं में रहने वाले अनिल राजावत वायु सेना का जवान है. उसकी तैनाती इन दिनों सतवारी में बॉर्डर पर है. इन दिनों चीन से तनाव का माहौल चल रहा है तो बॉर्डर पर तैनात फोर्स को अवकाश नहीं दिया जा रहा है. इन हालात में अनिल राजावत ड्यूटी से लापता हो गया इससे वहां खलबली मच गई. जवान अनिल राजावत कहां गया.

जवान की तलाश में एयरफोर्स की टीम लगी हुई थी. तलाश में पता चला कि अनिल राजावत घर पर है तो बुधवार की देर रात एयरफोर्स पुलिस की टीम हजीरा थाना पहुची जहां पुलिस फोर्स को लेकर उसके घर पहुंची और अनिल घर पर फोर्स को मिल गया.

पत्नि के कहने पर ड्यूटी से भागा सेना जवान

जवान अनिल राजावत ने फोर्स को पूछताछ में बताया कि घर से उसकी पत्नी का फोन आया था और उससे कहा था कि घर पर आना पड़ेगा. बहुत जरूरी काम है कुछ भी हालात हो तुरंत आ जाओ. उसे पता था कि बॉर्डर पर जो हालात हैं, उससे छुट्टी नहीं मिलेगी. इसलिए चुपचाप ड्यूटी से गायब होकर घर आ गया था. एयरफोर्स की टीम अनिल राजावत को अपनी कस्टडी में साथ लेकर चली गई है. जहां उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details