मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आर्मी के जवान पर युवती ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप - gwalior news

ग्वालियर में एक युवती ने एसपी ऑफिस पहुंच कर आर्मी के जवान पर खुद के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

army-jawans-physically-exploited-a-woman-in-gwalior
आर्मी के जवान पर लगे शारीरिक शोषण का आरोप

By

Published : Feb 23, 2020, 7:18 PM IST

ग्वालियर। एक युवती ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सेना के जवान पर शादी का झांसा देकर पहले शारीरिक शोषण करने और फिर गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक युवक आर्मी में है और जम्मू में पदस्थ है. युवक से उसकी जान-पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. बातचीत के बाद दोनों की गहरी दोस्ती हो गई. जिसके बाद युवक पीड़िता से मिलने आया और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. दो साल तक युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसका शोषण करता रहा. पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की है.

आर्मी के जवान पर लगे शारीरिक शोषण का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि, अब युवक की किसी और लड़की से सगाई हो गई है. जब युवती ने इस पर आपत्ति दर्ज की, तो युवक ने अपने किसी रिश्तेदार के जरिए उसको जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता का ये भी आरोप है कि, युवक ने कुछ समय पहले उससे शादी भी की थी और जब वो गर्भवती हो गई तो जबरदस्ती गर्भपात भी कराया है.

वहीं एसपी ने मामले को सीएसपी को सौंप दिया है. सीएसपी रजत सकलेजा का कहना है कि, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details