ग्वालियर। कोरोना वायरस संक्रमण काल में फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे लोगों की हौसला अफजाई के लिए ग्वालियर में सेना ने उन्हें सम्मानित किया. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सेना के अधिकारियों ने राजस्व, पुलिस ,चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ तथा नगर निगम सहित मैदानी अमले को सम्मानित किया.
सेना ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित, कई अधिकारी रहे मौजूद
फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे लोगों की हौसला अफजाई के लिए ग्वालियर में सेना ने उन्हें सम्मानित किया. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सेना के अधिकारियों ने राजस्व, पुलिस ,चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ तथा नगर निगम सहित मैदानी अमले को सम्मानित किया.
देश भर में पिछले सवा महीने से भी ज्यादा समय से जारी लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा वर्क लोड पुलिस, चिकित्सक, नगर निगम और राजस्व अमले पर पड़ रहा है. इस पर उन्हें सम्मानित करने के लिए सेना ने जिलाधीश से परमिशन मांगी थी. वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सेना के दो अफसरों ने मैदानी अमले को सम्मानित किया.
रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करीब तीन दर्जन से ज्यादा कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की. इस मौके पर कलेक्टर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.