ग्वालियर। लोग मंदिरों-शिवालयों में जाते हैं और भगवान की पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना उनके सामने रखते हैं. कई बार अपनी इच्छाओं की अर्जी भी वह भगवान के दर पर देकर आते हैं, जिससे जल्द से जल्द उनकी मनोकामना पूरी हो जाए. ऐसे कई बार जब उनकी अर्जी की पर्चियां देखी जाती है, तो उसमें अजीबो-गरीब जानकारी निकलकर सामने आती है. वहीं ग्वालियर के सुप्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर दान पेटी खुलने पर उसमें से ना सिर्फ नगदी निकली है, बल्कि लोगों द्वारा भगवान से लगाई गई अर्जी की पर्ची भी निकली है. इन पर्चियां में लोगों ने भगवान से अलग-अलग तरह की डिमांड भी की है. लोगों का विश्वास है कि इससे उनकी मनोकामना पूर्ण होगी.
मंदिर की पर्ची में अजीब अर्जियां भी
ग्वालियर ही नहीं चंबल-अंचल में प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटी हर महीने के पहले सप्ताह खोली जाती है. इस बार भी अचलेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटी खोली गई, तो उसमें से 594000 नगदी निकली है. चांदी के नाग नागिन के जोड़े निकले हैं. बड़ी मात्रा में ऐसी पर्चियां निकली है, जिन पर भक्तों ने अपनी डिमांड लिखकर भगवान से अर्जी की है. अचलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पर्चियों में किसी ने शादी तो किसी ने बच्चा और किसी ने नौकरी की गुहार लगाई है.