मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर की खुली दान पेटा, नगदी के साथ मिली अनोखी अर्जी की मिली पर्ची - ग्वालियर अचलेश्वर महादेव

Gwalior Devotees Strange Demand: ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटी को खोला गया. जहां नगदी के साथ भक्तों की अर्जी की पर्चियां भी निकली. इस पर्ची में शादी-बच्चे और परिवार के साथ कुछ अजीब अर्जियां भी शामिल थी.

Gwalior Devotees  Strange Demand
सुप्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 4:50 PM IST

ग्वालियर। लोग मंदिरों-शिवालयों में जाते हैं और भगवान की पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना उनके सामने रखते हैं. कई बार अपनी इच्छाओं की अर्जी भी वह भगवान के दर पर देकर आते हैं, जिससे जल्द से जल्द उनकी मनोकामना पूरी हो जाए. ऐसे कई बार जब उनकी अर्जी की पर्चियां देखी जाती है, तो उसमें अजीबो-गरीब जानकारी निकलकर सामने आती है. वहीं ग्वालियर के सुप्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर दान पेटी खुलने पर उसमें से ना सिर्फ नगदी निकली है, बल्कि लोगों द्वारा भगवान से लगाई गई अर्जी की पर्ची भी निकली है. इन पर्चियां में लोगों ने भगवान से अलग-अलग तरह की डिमांड भी की है. लोगों का विश्वास है कि इससे उनकी मनोकामना पूर्ण होगी.

मंदिर की पर्ची में अजीब अर्जियां भी

ग्वालियर ही नहीं चंबल-अंचल में प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटी हर महीने के पहले सप्ताह खोली जाती है. इस बार भी अचलेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटी खोली गई, तो उसमें से 594000 नगदी निकली है. चांदी के नाग नागिन के जोड़े निकले हैं. बड़ी मात्रा में ऐसी पर्चियां निकली है, जिन पर भक्तों ने अपनी डिमांड लिखकर भगवान से अर्जी की है. अचलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पर्चियों में किसी ने शादी तो किसी ने बच्चा और किसी ने नौकरी की गुहार लगाई है.

इसके साथ ही भगवान की अर्जी में कई अनोखी अर्जी भी देखी गईं हैं. जिसमें कई लोगों ने अपने रूठे-रोते हुए प्यार को मनाने की भी अर्जी लगाई. लोगों का विश्वास है कि उनकी अर्जी पर्ची में लिखने से पूरी होगी.

यहां पढ़ें...

काफी पुराना है मंदिर

बता दें भगवान अचलेश्वर महादेव का इतिहास काफी पुराना है. इस मंदिर की एक अनोखी मान्यता है. कहते हैं कि भगवान अचलेश्वर महादेव की पिंडी को हाथियों से खींचा गया था, लेकिन इसके बावजूद भी इसका छोर नहीं दिखाई दिया. उसके बाद सिंधिया राज परिवार ने सड़क के बीचो-बीच मंदिर की स्थापना कराई और उसके बाद तभी से भगवान अचलेश्वर शहर की सड़क के बीचों-बीच विराजमान है. इस मंदिर पर अंचल ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं साथ ही यहां पर राहुल गांधी,अमित शाह सहित तमाम बड़ी नेता अभिषेक भी कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details