मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पौधों की सुरक्षा के लिए अनोखी पहल, शस्त्र लाइसेंस आवेदन के साथ लाने होंगे 5 Tree Guard - मध्य प्रदेश में पेड़ पौधों की सुरक्षा

ग्वालियर कलेक्टर ने जिले में पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए एक अनोखा तरिका अपनाया है. कलेक्टर के आदेश के अनुसार यदि कोई व्यक्ति शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करता है, तो उसको आवेदन के साथ 5 ट्री गार्ड (Tree Guard) शस्त्र कार्यालय में जमा करने होंगे. 5 Tree Guard जमा करने के बाद ही आवेदक को लाइसेंस मिल पाएगा. कलेक्टर का मानना है कि इस पहल से ग्वालियर हरा भरा हो जाएगा और शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलेगी.

plant protection license
पौधों की सुरक्षा का लाइसेंस

By

Published : Jul 21, 2021, 4:40 PM IST

ग्वालियर। हथियारों का लाइसेंस पाने के लिए अब पहले पेड़-पौधों की रक्षा करनी होगी. यह आदेश ग्वालियर कलेक्टर ने जारी किए है. इस आदेश के मुताबिक आवेदक को 5 ट्री गार्ड (Tree Guard) आवेदन के साथ जमा करना होंगे. दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल का हिस्सा हथियारों के क्रेज के लिए देश भर में चर्चा में रहता है. अंचल के लोग लाइसेंसी हथियार को अपनी प्रतिष्ठा का प्रतीक मानते हैं. यही वजह है कि यहां पर ज्यादातर लोगों के कंधे पर लाइसेंसी बंदूक दिखना आम बात होती है.

पौधों की सुरक्षा का लाइसेंस

यदि आंकड़ों की बात की जाए, तो ग्वालियर में पूरे प्रदेश में हथियार के लाइसेंस के लिए सबसे ज्यादा आवेदन भी किए जाते हैं. लाइसेंसी बंदूक रखने शौक और लाइसेंस के लिए आवेदनों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने पेड़-पौधों को बचाने के लिए यह अनोखा तरिका आपनाया है. कलेक्टर के आदेश में कहा गया है कि लाइसेंस के आवेदन पर अमल तब ही किया जाएगा, जब आवेदक 5 ट्री गार्ड कार्यालय में जमा करेगा.

शस्त्र शाखा में जमा कराने होंगे 5 ट्री गार्ड

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पर्यावरण को लेकर यह अनूठी पहल की है. जिसके चलते अब आवेदक को अपने हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन करने के साथ 5 ट्री गार्ड कलेक्ट्रेट स्थित शस्त्र शाखा में जमा कराने होंगे. प्रशासन इन ट्री गार्ड का उपयोग पौधरोपण के दौरान करेगा, ताकि पौधा सुरक्षित वातावरण में वृक्ष का रूप ले सके.

सुरक्षा न मिलने के कारण 90 फीसदी पौधे हो जाते हैं खराब

हर साल जिला प्रशासन लाखों की संख्या में शहर को हरा-भरा करने के लिए पौधे लगाता है. लेकिन उन पौधों को लगाने के बाद उनकी देखरेख के लिए कोई भी नहीं पहुंचता है. यही वजह है कि कुछ दिन बाद यह लगाए गए पौधे पूरी तरह से मुरझा जाते हैं. लाखों रुपए के पौधे मिट्टी में मिल जाते हैं. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पौधों के बचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है.

IITTM में 15 दिन तक चलेगा वृक्षारोपण, सांसद ने भी किया पौधारोपण

शहर को हरा-भरा करने के लिए विभागों को मिला टारगेट

आने वाली हरियाली अमावस्या के दिन प्रदेश भर में बड़े स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में ग्वालियर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. जिसको लेकर सभी विभागों को टारगेट भी दिया गया है. ऐसे में कलेक्टर ने यह इनोवेटिव प्लान भी तैयार किया है, जिसका असर भी दिखने लगा है. अभी तक प्रशासन के पास 3 दर्जन से अधिक ट्री गार्ड पहुंच चुके हैं. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वह भी अपने आसपास पौधरोपण करें ताकि भविष्य में शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके.

पर्यावरण बचाने की अच्छी पहल, लोगों ने पौधे लगाकर ली सुरक्षा की शपथ

इससे पहले भी हो चुकी है इस तरह की पहल

गौरतलब है कि इससे पहले भी ग्वालियर के तत्कालीन कलेक्टर अनुराग चौधरी ने इसी प्रकार की अनूठी पहल की थी. जिसके चलते हथियार लाइसेंस आवेदन जमा करने से पहले आवेदक को सिरोल पहाड़ी पर पांच पौधे लगाना आवश्यक था. उनकी एक माह की रिपोर्ट और फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही आवेदन को स्वीकार किया जाता था. जिसके चलते शहर की कई बंजर पहाड़िया हरी-भरी हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस पहल का भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details