ग्वालियर। सिमिरिया टेकरी बौद्ध विहार में लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है. इस घटना की जानकारी भीम आर्मी और बहुजन समाज के लोगों को लगी तो वो लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. लोगों ने NH-75 सिमिरिया टेकरी पर सड़क पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया. जिससे ग्वालियर-झांसी सफर करने वाले लोगों को जाम में फंसते हुए परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच सड़क से निकलने वाले लोगों से भीम आर्मी ने अभद्रता भी की और कवरेज करने वाले एक मीडियाकर्मी से मारपीट की, साथ ही मोबाइल से वीडियो बनाने वाले एक युवक से भी जमकर विवाद हुआ.
असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान यूपी से मंगाई गई नई प्रतिमा
घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम राघवेन्द्र पांडे मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल समेत पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन भीम आर्मी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले बाबा साहब की नई प्रतिमा को मंगवाकर लगाया जाए और सुरक्षा की दृष्टि से CCTV लगाए जाए. साथ ही इस तरह का काम करनेवालों को गिरफ्तार किया जाए, तब जाम खोला जाएगा.
मामले की गंभीरता को देखते हुए झांसी से अंबेडकर की प्रतिमा मंगवाई गई और सभी बहुजन समाज के लोगों से जल्द जांच कर कार्रवाई की बात कही. तब जाकर मामला शांत हुआ. वहीं मामले की जांच के लिए मौके पर FSL टीम समेत डॉग स्कॉड को बुलाया गया. जिससे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जा सके.