मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा को किया खंडित, जांच में जु़टी पुलिस - Anti-social elements

ग्वालियर के पाटई गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.

महात्मा गांधी की प्रतिमा

By

Published : Jul 24, 2019, 11:17 AM IST

ग्वालियर। जिला मुख्यालय से चालीस किलोमीटर दूर घाटीगांव ब्लॉक की पाटई गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने का मामला सामने आया है, प्रतिमा गांव के मिडिल स्कूल में स्थित है. वहीं ग्रामीणों में प्रतिमा तोड़ने को लेकर काफी आक्रोश है.

राष्ट्रपिता की प्रतिमा को किया खंडित


दरअसल, पाटई ग्राम पंचायत के मिडिल स्कूल में 1947 को स्थापित की गई महात्मा गांधी की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की रात को तोड़ दिया. इस मामले में एसपी नवनीत भसीन का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है, संबंधित थाना प्रभारी और एसडीओपी को जांच के लिए भेजा गया है. मौका मुआयना और जांच के बाद ही इस बारे में जानकरी दी जाएगी.


वहीं अपर कलेक्टर शिवम वर्मा का कहना है कि 'इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से एक रिपोर्ट लेंगे और उसके आधार पर जो भी दंडात्मक कार्रवाई होगी की जाएगी. उसके लिए एसपी को लेटर लिखूंगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details