ग्वालियर। जिले के पिछोर थाना के डबरा अनुविभाग के मसूदपुर गांव में लगी अम्बेडकर की मूर्ति का अज्ञात असामाजिक तत्वों ने हाथ तोड़ दिया. मामले की सूचना दलित बस्ती में रहने वाले लोगों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को लगी. दलित और भीम आर्मी के लोगों ने इकट्ठे होकर घटना की जानकारी प्रशासन को दी. SDM राघवेन्द्र पांडे SDOP उमेश तोमर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दलित समाज के लोगों को लॉकडाउन का पालन कर भीड़ नही लगाने के लिए कहा गया.
अंबेडकर की मूर्ति का असामाजिक तत्वों ने तोड़ा हाथ, प्रशासन ने पुलिस बल किया तैनात
ग्वालियर के मसूदपुर गांव में लगी अंबेडकर की मूर्ति का अज्ञात ने हाथ तोड़ दिया. दलित और भीम आर्मी के लोगों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी और नई मूर्ति की स्थापना के बाद भीम आर्मी ने राहत की सांस ली है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मूर्ती का तोड़ा हाथ
वहीं मूर्ति को तोड़ने पर दलित समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से फोन पर बात की और प्रशासन ने अम्बेडकर की नई मूर्ति की स्थापना करवाई. भीम आर्मी की मांग पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इससे पहले भी सिमिरिया टेकरी अम्बेडकर पार्क व सहराई गांव में लगी मूर्तियों को भी इसी प्रकार असामाजिक तत्वों ने तोड़ा था. दलित समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन कर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है.