मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में एंटी माफिया अभियान जारी, अब तक 1000 करोड़ की संपत्ति कराई गई मुक्त

प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी मफिया अभियान के तहत ग्वालियर जिला प्रशासन ने एक हजार करोड़ की संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई कर उसे माफियाओं से मुक्त कराया है.

Anti mafia campaign continues in Gwalior
ग्वालियर में एंटी माफिया अभियान

By

Published : Jan 10, 2020, 1:19 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एंटी माफिया अभियान ग्वालियर में भी जारी है. इस अभियान को लगभग एक महीना पूरा हो गया है इस एक महीने में जिला प्रशासन ने 1000 करोड़ की संपत्ति माफियाओं से मुक्त कराई है. इसके साथ ही शराब माफियाओं के 20 से अधिक वाहन राजसात किए हैं. बता दें कि जिले के सहकारिता बैंक में पैसों का घोटाला करने वाले बड़े माफिया कालीचरण गौतम ने कुछ दिनों पहले ही कोर्ट में सरेंडर किया है.

ग्वालियर में एंटी माफिया अभियान

इसके साथ ही सटोरियों पर भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वहीं शिक्षा माफिया पर कार्रवाई करते हुए चार कॉलेजों की मान्यता भी रद्द की गई है. ग्वालियर कलेक्टर का कहना है कि आने वाले दिनों में यह कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही ऐसे अधिकारियों की भी सूची तैयार की जा रही है, जो जिले के माफियाओं को बढ़ावा देते थे. ऐसे अधिकारियों की सूची के लिए नगर निगम, राजस्व, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है.

गौरतलब है कि ग्वालियर जिला प्रशासन ने सबसे अधिक कार्रवाई भू-माफियाओं के खिलाफ की है, जिन्होंने या तो सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था या फिर बगैर अनुमति के निर्माण कार्य किए थे. इनमें राजू कुकरेजा, बीजेपी नेता प्रीतम लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा यादव के पति भुजबल यादव, बिल्डर रोहित वाधवा, बिल्डर यश गोयल, कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर के नाम प्रमुख हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने इस एक महीने में 100 से ज्यादा गैरकानूनी तरीके से चल रहे मैरिज गार्डन को भी सील किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details