जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को जबलपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने संस्कारधानी को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी. वहीं सीएम ने यह स्पष्ट कर दिया की भविष्य में महाकौशल से कोई भी विधायक मंत्री नहीं बनेगा. जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि आने वाले समय में मंत्रिमंडल में महाकौशल को जगह मिल सकती है क्या? तो सीएम ने कहा कि महाकौशल से मैं खुद आता हूं.
जबलपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में अधिकारियों की बैठक ली और जबलपुर के 3 साल के विकास के रोड में पर चर्चा की. इसमें ज्यादातर उन योजनाओं पर चर्चा हुई जो या तो पहले से चल रही हैं या फिर जिन पर पहले चर्चा की जा चुकी है. लेकिन एक मुद्दा बिल्कुल नया था कि जबलपुर में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जल्द ही एक जगह देखने जहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बने. जिसमें आईपीएल स्तर के क्रिकेट मैच हो सकें. वहीं उन्होंने रविशंकर स्टेडियम और रानीताल स्टेडियम को भी जल्द खेल के लिए तैयार करने के लिए आदेश दिया है. इसके अलावा जबलपुर के वेलोड्रोम के विकास के लिए कहा गया है.
पढ़ें :कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर बोले सीएम शिवराज, उनकी खुदी से प्रतिस्पर्धा