मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक अजब सिंह पर धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज, 2 महीने में तीसरी FIR, अबतक नहीं हुई गिरफ्तारी - ETV Bharat

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा के कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा (Congress MLA Ajab Singh) के खिलाफ धोखाधड़ी का केस (fraud case) दर्ज किया है. ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि अजब सिंह पर पहले भी फ्राड केस दर्ज हुए हैं, किसी भी मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

fraud case
कांग्रेस विधायक अजब सिंह पर धोखाधड़ी का केस

By

Published : Nov 17, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 5:14 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा के कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा (Congress MLA Ajab Singh) के खिलाफ धोखाधड़ी (fraud case) का एक और मामला दर्ज किया है. विधायक ने ग्वालियर के एक व्यक्ति को आवासीय कॉलोनी में प्लॉट बेचे थे और जब उन्हें विकसित कराने की बात आई तो जमीन को विवादित में कहकर विधायक जी मुकर गये. भिंड के रहने वाले जसवंत सिंह भाटिया ने इसे लेकर ग्वालियर की कोतवाली थाना में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. इसमें विधायक अजब सिंह कुशवाहा के साथ उनके भाई प्रगति राम कुशवाहा को भी आरोपी बनाया है.

कांग्रेस विधायक अजब सिंह पर धोखाधड़ी का केस

33 लाख में खरीदी थी जमीन (land deal)

शिकायतकर्ता भाटिया का आरोप है कि उसने कांग्रेस विधायक से मुरार के कालपी ब्रज में स्थित आदर्श कॉलोनी में 6000 स्क्वायर फीट के चार प्लॉट कुल 33 लाख रुपए में लिए थे. उस समय भाटिया को विधायक ने बताया था कि इस जमीन में किसी भी तरह का कोई विवाद या मामला लंबित नहीं है. और भाटिया ने विधायक को 31 लाख नकद और बाकी का भुगतान चेक के माध्यम से किए थे. उस समय विधायक ने आश्वासन दिया था कि इस जमीन को विकसित किया जाएगा और इस पर रोड, विद्युत खंभे और सीवर बनाए जाएंगे. समय बीतने के बाद जब भाटिया ने विधायक से बात की तो विधायक ने बताया कि यह जमीन विवादित है और इसे लेकर कोर्ट में केस चल रहा है.

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी, कांग्रेस विधायक पर FIR

पैसे देने से विधायक ने किया इनकार

जब भाटिया ने विधायक अजब सिंह कुशवाहा से अपने रकम वापस मांगी तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. भाटिया ने पुलिस में रिपोर्ट कराने की बात कही तो अजब सिंह ने कहा कि कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा. क्योंकि वर्तमान में मैं विधायक हूं. पुलिस मेरी चौकीदारी करती है. वही कोतवाली थाना प्रभारी राजीव गुप्ता का कहना है कि प्लॉट की धोखाधड़ी में कांग्रेस के विधायक अजब सिंह कुशवाहा और उनके भाई पर मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है. उसके बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह पुलिस की तरफ से की जाएगी. गौरतलब है कि विधायक पर अभी हाल में ही जमीन के विवाद को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, उसके बाद यह दूसरे महीने में तीसरी एफआईआर दर्ज हुई है.

प्रॉपर्टी डीलर कर ली थी आत्महत्या

यह पहला मामला नहीं है जब विधायक अजब सिंह पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हो. विधायक पर इससे पहले एक मामला दर्ज है जिसमें आरोप है कि सीताराम शर्मा नामक व्यक्ति ने विधायक की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. आरोप है कि सीताराम शर्मा से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा ने एक करोड़ 86 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी जिसमें पुलिस ने विधायक पर मामला दर्ज किया था, लेकिन प्रशासन की बेरूखी और रकम वापस नहीं मिलने पर उसने अपनी जान दे दी.

पुलिस की गिरफ्त से बाहर कांग्रेस विधायक

सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा पर धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. लेकिन अब तक वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ग्वालियर जिले में उनके खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज हैं, लेकिन अभी तक पुलिस कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार भी नहीं कर सकी है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details