ग्वालियर। इस समय कोरोना संक्रमण शहर के बाद अब गांव में भी तेजी से पैर पसार रहा है. लेकिन गांव में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो बीमार होने के बावजूद भी अपना टेस्ट नहीं करा रहे हैं, या फिर जो लोग होम आइसोलेट है वह बाहर घूम रहे है. जिससे संक्रमण का खतरा तेजी से फैल रहा है. इसी वजह से प्रशासन ने इसका एक अलग तरीका निकाल लिया है. भितरवार तहसीलदार ने मुखबिर के जरिए ग्रामीण इलाकों में कोरोना रोकने की कवायत शुरू कर दी है. तहसीलदार ने ऐलान किया है कि ग्रामीण इलाके में बाहर घूमने वाले कोरोना संक्रमित मरीज की सूचना देने पर 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा.
- बाहर घूमने वाले संक्रमित की जानकारी देने वाले को दिया जाएगा इनाम
यह 500 रुपए का इनाम होम आइसोलेशन से बाहर घूमने वाले पॉजिटिव मरीज की सूचना देने पर दिया जाएगा. अगर कोई व्यक्ति बाहर घूमने वाले संक्रमित मरीज की जानकारी देता है, तो उसको प्रशासन की ओर से 500 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा. भितरवार तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव के अनुसार भितरवार नगर परिषद के जरिए यह इनाम दिलाया जाएगा. साथ ही सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा.
कोरोना पर मंत्री उषा ठाकुर का बयान, यज्ञ करने से नहीं आएगी तीसरी लहर
- ग्रामीण इलाकों में संक्रमित मरीज घूम रहे घर से बाहर