मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Anju Pakistan Case: पाकिस्तान में निकाह करने वाली अंजू के परिवार पर पुलिस की निगरानी, बच्चों को भी ले जाने की दे रही धमकी

भारत से पाकिस्तान पहुंचकर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाली अंजू (Anju Pakistan Case) का मामला सुर्खियों में है. अब अंजू ने भारत में रह रहे अपने पति को धमकी दी है कि वह अपने बच्चों को पाकिस्तान ले जाना चाहती है. इधर, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री के निर्देश के बाद ग्वालियर पुलिस ने अंजू के परिवार की निगरानी बढ़ा दी है. पूरे परिवार के दस्तावेज जब्त कर लिए हैं.

Anju Pakistan Case
पाकिस्तान में निकाह करने वाले अंजू के परिवार पर पुलिस की निगरानी

By

Published : Aug 1, 2023, 1:04 PM IST

पाकिस्तान में निकाह करने वाले अंजू के परिवार पर पुलिस की निगरानी

ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की रहने वाली और पाकिस्तान पहुंचकर धर्म परिवर्तन कर फातिमा बनी अंजू को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह अलर्ट है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद ग्वालियर पुलिस ने अंजू के परिवार की कुंडली को खंगालना शुरू कर दी है. पुलिस ने टेकनपुर स्थित बोना गांव में अंजू के पिता को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके साथ ही अंजू और उसके पिता के सभी दस्तावेज पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा है कि अंजू का पूरा परिवार पुलिस की निगरानी में है.

अंजू के पिता ने ये बताया :अंजू के पिता ने बताया है कि उसकी बेटी ने दामाद (अंजू का पति अरविंद मीणा) को फोन लगाया और कहा कि बच्चों को पाकिस्तान ले जाना है. अंजू का कहना है कि बच्चे मेरे हैं और उन पर मेरा अधिकार है. अंजू के पिता गयाप्रसाद थॉमस आगे कहते हैं कि वह हमारे लिए मर गई है. वह अब मेरे दामाद को धमकी देने में लगी है. दूसरी तरफ, ग्वालियर में अंजू के परिवार को लेकर भी पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है. ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि अंजू का परिवार बोना गांव में रहता है, जहां उसके पिताजी मौजूद हैं. अंजू के परिवार को लेकर जांच की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

रिश्तेदारों पर भी पुलिस की नजर :एसपी ने बताया कि अंजू के परिवार के सभी दस्तावेजों को चेक किया जा रहा है. अंजू के पिता ने अपने मोबाइल से किस-किस से बात की है, इसकी भी जांच की जा रही है. इसके अलावा अंजू के परिवार की कहां-कहां पर रिश्तेदार हैं और उनका क्या बैकग्राउंड है, इस बारे में जांच करने के लिए टीम गठित की जा रही है. अंजू के पिता ने धर्म परिवर्तन कब करवाया है और इसके पीछे की क्या कहानी है, इसको लेकर भी पुलिस पूरा डाटा खंगालने में लगी है. दूसरी तरफ, सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी भी लगातार अंजू के परिवार पर निगाह बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details