मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गाय का सम्मान सिर्फ कांग्रेस ने किया, भाजपा ने तो सिर्फ राजनीति की- मंत्री लाखन सिंह - bjp MP Vivek Narayan Shejwalkar

ग्वालियर में पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने सांसद विवेक शेजवलकर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गाय का सम्मान सिर्फ कांग्रेस ने किया है, बीजेपी ने तो सिर्फ राजनीति की है.

BJP सांसद के बयान पर मंत्री लाखन सिंह ने किया पलटवार

By

Published : Oct 28, 2019, 8:09 PM IST

ग्वालियर। गोवर्धन पूजन के मौके पर ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के बयान पर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने पलटवार किया है. मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि बीते 15 सालों में पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद भी भाजपा ने एक भी गौशाला नहीं बनाई. वे सिर्फ राम और गाय के नाम पर राजनीति करते रहे. गाय का सम्मान करना सिर्फ कांग्रेस सरकार जानती है. भाजपा ने सिर्फ ढिंढोरा ही पीटा है.

BJP सांसद के बयान पर मंत्री लाखन सिंह ने किया पलटवार

मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि, भाजपा सरकार की निष्क्रियता, गायों को सम्मान न देने और अपने कर्मों की वजह से कांग्रेस सरकार प्रदेश में आई है. उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार ने हमेशा गायों को लेकर सिर्फ ढिंढोरा पीटा है. 15 सालों में एक भी गौशाला नहीं बनाई. जब भाजपा सरकार प्रदेश में आई थी, तब सिर्फ 35 से 40 निराश्रित गौवंश थे. लेकिन अब जो पशु गणना हुई है उसमें 10 लाख से ऊपर निराश्रित गौवंश हैं और भाजपा के सांसद कांग्रेस सरकार से गौशाला की बात कर रहे हैं'.

मंत्री लाखन सिंह ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने बीते नौ महीनों में एक हजार गौशाला बनाई है. वहीं बीती मीटिंग में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने और तीन हजार गौशाला बनाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details