ग्वालियर। ग्वालियर जिले में बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के पागलखाना तिराहे पर एक्टिवा की चाबी न मिलने से नाराज छोटे भाई ने गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल अमला मौके पर पहुंचा, लेकिन उससे पहले ही गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. पुलिस ने जली हुई गाड़ी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
ग्वालियर: चाबी न देने पर नाराज छोटे भाई ने गाड़ी में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
ग्वालियर में बड़े भाई से छोटे भाई ने गाड़ी की चाबी मांगी, लेकिन बड़े भाई ने उसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद गुस्से में आकर छोटे भाई ने एक्टिवा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची , लेकिन तब तक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी,
जिले के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के निवासी दो भाइयों में रविवार रात एक्टिवा की चाबी को लेकर विवाद हो गया. छोटे भाई को गाड़ी लेकर कहीं जाना था, लेकिन बड़ा भाई चाबी नहीं दे रहा था. जिससे गुस्से में आए छोटे भाई ने गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगते ही गाड़ी में ब्लास्ट हुआ, और पूरी गाड़ी ने तेजी से आग पकड़ ली. जानकारी मिलते ही पुलिस की हंड्रेड डायल और फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंचा. लेकिन उससे पहले ही दोनों भाई भाग निकले. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया, लेकिन उससे पहले ही पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.