मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री इमरती देवी के गृह जिले में नौनिहालों के पोषण आहार की कालाबाजारी, अनाज बेचते पकड़े गए आरोपी - महिला बाल विकास

ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना इलाके में लगभग 300 क्विंटल राशन को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने एक सहयोगी के साथ एक आटा चक्की पर बेचने पहुंची थी.

Anganwadi worker sold nutritional food
नौनिहालों के पोषण आहार की कालाबाजारी

By

Published : Dec 12, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 7:01 PM IST

ग्वालियर। जिले में एक बार फिर आंगनबाड़ियों में मिलने वाला पोषण आहार बाजार में बिकता हुआ पाया गया है. ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना इलाके में लगभग 300 क्विंटल राशन को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने एक सहयोगी के साथ एक आटा चक्की पर बेचने पहुंची थी. जब इसकी सूचना महिला बाल विकास के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसके सहयोगी को पोषण आहार बेचते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ यूनिवर्सिटी थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

नौनिहालों के पोषण आहार की कालाबाजारी

इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है और उस इलाके की सुपरवाइजर सहित अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. महिला बाल विकास के संयुक्त संचालक सुरेश तोमर का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, जो लोग भी नौनिहालों के पोषण आहार को बाजार में बेचने का काम करेगा विभाग उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगा. इसके साथ ही उनका कहना है कि विभाग भी अपने स्तर पर इस पूरे मामले की जांच करेगा कि आखिर कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे.

इसके अलावा कुछ आंगनबाड़ी केंद्र और भी हैं, जहां पर नौनिहालों को दिए जाने वाला पोषण आहार बाजार में बेचा जा रहा है. सूबे की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी कई बार मंच से इस बात को कह चुकी हैं कि उनके कार्यकर्ता द्वारा पोषण आहार को बाजार में बेचा जाता है, जिसको लेकर वो सख्ती कार्रवाई करने में लगी हुई हैं.

Last Updated : Dec 12, 2019, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details