एक मूर्तिकार जो सालों से बना रहा इको फ्रेंडली मूर्तियां, प्रतिमा बनाने का देता है प्रशिक्षण - इको फ्रेंडली प्रतिमाएं
जिले में एक मूर्तिकार जो सालों से इको फ्रेंडली प्रतिमाएं बना रहा है. मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की घूम-घूम कर प्रशिक्षण देता है. साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहा है.
युवा कलाकार अनिल बाथम
ग्वालियर। पर्यावरण संरक्षण को लेकर अलग-अलग जगहों पर इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा बनाई जा रही है, लेकिन जिले का एक युवा पर्यावरण संरक्षण के लिए कई सालों से मिट्टी से प्रतिमा को बनाने का प्रशिक्षण दे रहा है. 'खुद ही बनाओ खुद ही मिटाओ' की थीम पर युवा कलाकार अनिल बाथम लोगों को प्रशिक्षित कर रहा है.