ग्वालियर। चार कॉलेज छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पेंटिंग बनाई है, जिसमें कोरोना महामारी को लेकर एक संदेश देने की कोशिश की गई है, इस गंभीर बीमारी से दूर रहने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सभी लोग कड़ाई से पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग मास्क पहने और बिना जरूरत के घर से बाहर निकलने जैसे संदेश इस पेंटिंग के माध्यम से दिए गए हैं.
जागरुकता के लिए आर्ट के छात्रों की पहल, प्रमुख चौराहे पर लगाई जाएगी पीएम मोदी की पेंटिंग
कोरोना वायरस की रोकथाम और इसके प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ग्वालियर के चार कॉलेज स्टू़डेंट्स ने पीएम मोदी की एक पेंटिंग बनाई है जो, इससे जुड़े कई संदेश दे रही है.
कलाकार छात्रों का कहना है कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के शिला पूजन कार्यक्रम को देखते हुए इस पेंटिंग का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है, क्योंकि प्रधानमंत्री ने वहां सभी तरह के सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए और उन्होंने खुद भी उन्हें अपनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेंटिंग पर भी 'स्टे सेफ, स्टे होम' भी लिखा हुआ था. प्रधानमंत्री को उनका गमछा लपेटे हुए चित्र तैयार किया गया है, छात्र दुष्यंत भदौरिया, मुनेंद्र त्रिपाठी निशा राजपूत और अंजलि सक्सेना ने इस पेंटिंग को अलग-अलग तकनीक अपना कर एक सप्ताह में तैयार किया है.
छात्रों का कहना है कि इस पेंटिंग को जल्द ही शहर के प्रमुख चौराहे पर स्थापित किया जाएगा. छात्रों ने इसे ऑयल पेंटिंग नेचुरल कलर से तैयार किया है. यह सभी छात्र कला विज्ञान पेंटिंग विषय से जुड़े हुए हैं और अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ते हैं. उनका कहना है कि आने वाले समय में लोगों को संदेश देने वाली और पेंटिंग को तैयार करने की उनकी मंशा है, ताकि लोगों में जागरुकता आए और वे सुरक्षित माहौल में जीवन यापन कर सकें.