ग्वालियर।ग्वालियर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन तोमर उर्फ सागर की शिकायत पर पुलिस ने शराब बांटने के खिलाफ कार्रवाई की है. पड़ाव थाना पुलिस ने एक वाहन को जब्त किया है, जिसमें अंग्रेजी शराब और चालक से 12 हजार रुपए की नगदी जब्त की है. पुलिस के मुताबिक इस वाहन से मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और पैसा बांटा जा रहा था.
रविवार रात को शराब बंटने की सूचना पर पड़ाव चौराहे पर पहुंचे ग्वालियर विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे पर आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया. घटना रात करीब एक बजे की है. पुलिस की एफएसटी टीम की शिकायत पर देर पड़ाव थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है. मंत्री के बेटे ने आरोप लगाया कि जिस गाड़ी में शराब बांटी जा रही थी वह कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.